Cricket world cup 2023 : अफ्रीका को हराने के बाद नीदरलैंड के गेंदबाज की तीन साल पुरानी भावुक पोस्ट वायरल - पॉल वैन मीकरेन की पोस्ट वायरल
World cup 2023 के 15वे मैच में किसी ने भी नहीं सोचा था कि नीदरलैंड अफ्रीका को हरा देगी. मैच खत्म होते होते यह धारणा बदल गई और नीदरलैंड ने अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया. इस बीच नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन की सोशल मीडिया पर एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.
धर्मशाला : विश्व कप 2023 में दिनों के बीतने के साथ-साथ लगातार नए उलटफेर देखने को मिल रहे है. विश्व कप 2023 के 15वें मुकाबले में इस विश्व कप का दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला. आईसीसी विश्व कप 2023 में बुधवार को अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने शानदार जीत हासिल की. इस उलटफेर के बाद यह तो तय हो गया है कि कोई भी बड़ी टीम छोटी टीमों को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.
अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले को जीतने में पॉल वैन मीकेरेन ने अपना अहम योगदान दिया है. इस जीत के बाद नीदरलैंड के इस गेंदबाज का 3 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस मीकेरेन की जर्नी की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल 15 नवंबर 2020 को टी-20 विश्व कप खेला जाना था. लेकिन, कोविड के कारण वह विश्व कप स्थगित कर दिया गया था. इसी दिन नीदरलैंड के इस गेंदबाज ने ट्वीट किया था कि आज के दिन मुझे क्रिकेट खेलना चाहिए था. लेकिन, मुझे ऊबर इट्स पर खाना डिलीवर करना पड रहा है ताकि यहां की ठंड कट जाए. कितना मजेदार है यह चीजें कैसे बदल जाती हैं सभी लोग मुस्कुराते रहिए.
नीदरलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद फैंस ने इस ट्वीट को ढूंढकर मीकेरेन की तारीफ शुरु कर दी जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. लोग मीकेरेन के इस क्रिकेट सफर को काफी सराहना कर रहे हैं. बता दें कि मीकेरेन ने अफ्रीका के खिलाफ 9 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने मार्करम और मार्को येनसेन के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इस जीत के बाद नीदरलैंड पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. जबकि पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका उससे नीचे हैं.