दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तुम हुस्न परी तुम जाने जहां.. फैंस ने चहल की मंगेतर की इन खूबसूरत PICS पर किए कमेंट - YUZVENDRA CHAHAL NEWS

यूजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने अपने रोके की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

DHANASHREE
DHANASHREE

By

Published : Aug 25, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 1:53 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर धनश्री ने रोके की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट्स पर उनकी काफी तारीफ की है. 9 सितम्बर को चहल ने धनश्री से सगाई की थी और ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

इंस्टाग्राम पर धनश्री ने रोके की कुछ अन्य फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे अकेले ही नजर आईं और इन को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आपके मुस्कुराने की कामना हुए, बहुत से पर्पल के साथ गले लगना. उनके इन फोटो पर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं. साथ ही कई फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं.

धनश्री के एक फैन ने कमेंट लिखा- तुम बहुत सुंदर लग रही हो. एक अन्य यूजर ने इन फोटो पर कमेंट करते हुए कहा- तुम प्यारी हो. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा - तुम हुस्न परी तुम जाने जहां, तुम सबसे हसीन तुम सबसे जवान, सौंदर्य साबुन निर्मा, सौंदर्य साबुन निर्मा.

आपको बता दें कि पेशे से धनश्री एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं. मुंबई मेंधनश्री की डांस अकादमी भी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details