मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर धनश्री ने रोके की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट्स पर उनकी काफी तारीफ की है. 9 सितम्बर को चहल ने धनश्री से सगाई की थी और ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
इंस्टाग्राम पर धनश्री ने रोके की कुछ अन्य फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे अकेले ही नजर आईं और इन को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आपके मुस्कुराने की कामना हुए, बहुत से पर्पल के साथ गले लगना. उनके इन फोटो पर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैं. साथ ही कई फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं.