दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : टीम इंडिया के फैंस से ईटीवी ने की खास बातचीत - विराट कोहली

टीम इंडिया के सबसे बड़े फैन कहे जाने वाले सुधीर गौतम ने कहा कि ये शंख नहीं है जंग-ए- ऐलान है, टीम इंडिया सबसे महान है.

Fans Reaction, INDvsWI
Fans Reactions

By

Published : Dec 5, 2019, 8:57 PM IST

हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले के प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लेने पूरी भारतीय टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची. साथ ही टीम इंडिया का स्वागत करने कई भारतीय फैंस भी स्टेडिम पहुंचे जिसमें सुधीर गौतम भी शामिल थे.

फैंस ने ईटीवी से बातचीत कर बताया कि किस तरह से वो पहले टी-20 मैच को लेकर उत्साहित हैं और क्या उम्मीद है उनको इस बार टीम से.

देखिए वीडियो
एक फैन ने कहा कि विराट कोहली को देखने के लिए वो स्टेडियम आए हैं वो जरूर इस बार रन बनाएंगे. दूसरे फैन ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत जीते और विराट कोहली इस बार शतक लगाए. वहीं एक और फैन ने कहा कि भारत मैच जरूर जीतेगा. विराट और रोहित शतक बनाएंगे अगर शतक नहीं तो अर्धशतक तो बनाएंगे ही.इसके अलावा राजीव गांधी स्टेडियम के बाहर फैंस के जमावड़े में सुधीर भी थे उनसे भी ईटीवी ने बातचीत की.
सुधीर गौतम
सुधीर ने कहा कि उनको इस मैच में सभी खिलाड़ियों से उम्मीद है यहां तक उन्होंने अपने अंदाज में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ये शंख नहीं है जंग-ए- ऐलान है, टीम इंडिया सबसे महान है.आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले टी-20 के प्रेक्टिस सेशन के लिए राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची थी जहां सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया और विंडीज के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details