हैदराबाद: साल 2019 भारतीय खेल और राजनीति के लिहाज से काफी अनोखा रहा. इस साल कई खिलाड़ियों ने राजनीति की ओर रुख किया. कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल हुए लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई और सफलता हासिल की. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल राजनीति के पिच पर अपनी शुरुआत की.
1. गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस साल भारतीय जनता पार्टी का रूख किया. गंभीर ने इस साल पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था.
2. संदीप सिंह
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. उन्होंने इस सीट से लड़ रहे कांग्रेस के मंदीप सिंह को भारी मतों से हराया.