दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत को खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने की जरूरत' - भारत

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत सदियों से खेल प्रेमी देश रहा है लेकिन अब इसे खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने की जरूरत है. सचिन ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नई दिल्ली मैराथन-2019 के बाद युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. सचिन इस मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं.

सचिन तेंदुलकर दिल्ली मैराथान में बच्चों के साथ.

By

Published : Feb 24, 2019, 5:45 PM IST

सचिन ने कहा, "इतने सारे बच्चों को यहां देखकर काफी खुशी हो रही है. हमें भारत को स्वस्थ और एक्टिव बनाए रखने के लिए इसे खेलों से प्यार करने वाले देश के साथ-साथ खेलों में सक्रिय देश बनाने के लिए काम करना होगा."

सचिन ने कहा कि यह हमारा सपना होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है. सचिन ने कहा, "हमारा सपना अपने देश को स्वस्थ बनाना है. जितनी बड़ी संख्या में युवा अब फिटनेस और खेलों के लिए सामने आ रहे हैं, उससे इस दिशा में तेजी से अग्रसर होने के आसार दिख रहे हैं, बच्चे नई उम्मीद लेकर आए हैं, हमें इस उत्साह और जज्बे को कायम रखना होगा."

नई दिल्ली मैराथन-2019 में 18 हजार धावकों ने हिस्सा लिया. राशपाल सिंह और ज्योति गावटे फुल मैराथन विजेता बने जबकि रोबिन सिंह और ज्योति सिंह ने हाफ मैराथन का खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details