दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर बहाया पसीना - Axar Patel

शाहबाज नदीम की ओर से पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद स्पिनर अक्षर पटेल को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है और वो इसके लिए नेट्स पर काफी मेहनत करते नजर आए.

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Feb 11, 2021, 9:58 PM IST

चेन्नई: चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने नेट्स पर जोरो-शोरों से प्रैक्टिस शुरु कर दी है. पहले टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया अपने अगले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कोई गलती नहीं करना चाहेगी.

बीसीसीआई ने गुरुवार से शुरु हुई भारत की तैयारियों के कुछ तस्वीर और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए. इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम को गाइड करते नजर आ रहे हैं.

प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर, स्पिनर अक्षर पटेल, कप्तान कोहली और अन्य खिलाड़ियों को नेट्स पर देखा जा सकता है.

VIDEO : एक साल बाद फैंस को मिली क्रिकेट मैच की टिकट, खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए हैं उत्साहित

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 227 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दर्शकों की वापसी होगी. कोरोना के बाद पहली बार भारत में मैच के दौरान दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी. इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है क्योंकि प्रतिदिन 15,000 लोगों को टिकट मिलेगी और वे स्टेडियम में बैठ कर मैच देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details