चेन्नई: चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने नेट्स पर जोरो-शोरों से प्रैक्टिस शुरु कर दी है. पहले टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया अपने अगले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कोई गलती नहीं करना चाहेगी.
बीसीसीआई ने गुरुवार से शुरु हुई भारत की तैयारियों के कुछ तस्वीर और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए. इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम को गाइड करते नजर आ रहे हैं.
प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर, स्पिनर अक्षर पटेल, कप्तान कोहली और अन्य खिलाड़ियों को नेट्स पर देखा जा सकता है.