दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को होगी बीसीए मामले पर सुनवाई

बीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे अवैध कामों का जिक्र किया जिसपर सुप्रीम कोर्ट 10 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

BCA
BCA

By

Published : Dec 7, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के संचालन में कथित अनियमितताओं पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अदालत के समक्ष रखा है और अपील की है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. बीसीए के अध्यक्ष जगन्नाथ पेशे से वकील हैं.

प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने 10 दिसंबर को इस मामले को उपयुक्त पीठ के सामने रखने का निर्देश दिया है.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का लोगो

बीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि 'अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे अवैध कामों' का जिक्र किया और प्रधान न्यायाधीश से इस मामले को देखने का आग्रह किया.

अधिकारी ने कहा, "जगन्नाथ सिंह प्रधान न्यायाधीश के सामने पेश हुए और उन्होंने बीसीए के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अवैध कामों को उनके सामने रखा जिसमें रणजी ट्रॉफी सहित अलग-अलग आयु वर्गो की टीमों में खिलाड़ियों के चयन का मसला भी शामिल है."

इससे पहले जगन्नाथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भी बीसीए में हो रही कथित अवैध गतिविधियों को लेकर पत्र लिख चुके हैं जिसमें बोर्ड के महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन सबा करीम पर आरोपों का भी जिक्र था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details