दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वो दिन बीत गए जब भारत को बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था : पोलाक - shaun pollock latest news

भारतीय टीम को लेकर शॉन पोलाक ने कहा है कि वो दिन बीत गए जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

शॉन पोलाक
शॉन पोलाक

By

Published : Jun 15, 2020, 7:38 AM IST

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई है और वो दिन बीत गए जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

शॉन पोलाक

पोलाक ने कहा, "हां, आप लोग (भारत) अब काफी मजबूत स्थिति (तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर) में है . गेंदबाजी में गहराई और अलग-अलग तरह के गेंदबाज है. कुछ गेंदबाज लंबे कद के है कुछ छोटे कद के, कुछ गेंद तेज करते है तो कुछ स्विंग कराते है. आप उनसे अच्छा संतुलन बना सकते है."

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज है. इशांत शर्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे गेंदबाज उनका साथ देते है. भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि एक समय था जब भारत के पास जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों के समर्थन के लिए कोई तीसरा गेंदबाज नहीं था.

शॉन पोलाक

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के 'कोच' रह चुके थे सुशांत, क्रिकेटर ने कहा- मुझे नहीं पता क्या कहूं

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 421 और एकदिवसीय में 393 विकेट लेने वाले पोलाक ने कहा, "अब आप तीन या चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते है, आपके पास ऐसे गेंदबाजों का विकल्प है. बीते वर्षों में आपके पास श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाज का विकल्प या तीसरा तेज गेंदबाज उस स्तर का नहीं था. इस कारण भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details