दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में मौका देने पर चयन समिति को जरूर विचार करना चाहिए: गावस्कर - इंग्लैंड का भारत दौरा

कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट चटकाए थे. जिसके बाद से भारतीय पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर चाहतें हैं कि कृष्णा को टेस्ट प्लेयर के तौर पर भी देखा जा सके.

selectors should concider Prasidh krishna for test team too says sunil gavaskar
selectors should concider Prasidh krishna for test team too says sunil gavaskar

By

Published : Mar 27, 2021, 1:50 PM IST

पुणे:भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार का मानना ​​है कि नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी 'गति और सीम पर नियंत्रण' के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते है और चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा की 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था.

कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट चटकाए थे.

प्रसिद्ध कृष्णा

उन्होंने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिए जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था.

अर्जेंटीना और जर्मनी दौरे से खेल को निखारने में मदद मिली : सविता

गावस्कर ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय में टेलीविजन कामेंट्री के दौरान कहा, "गेंद की सीम पर नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए.

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, "जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीमा पर नियंत्रण से लाल गेंद (टेस्ट) के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है."

कृष्णा ने प्रथम श्रेणी के नौ मैचों में 34 विकेट लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details