दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Awards : विराट से आगे निकले रोहित, बने 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

रोहित शर्मा को पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है. रोहित पिछले साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

ICC Awards
ICC Awards

By

Published : Jan 15, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई: इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल ने बुधवार को आईसीसी अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. इन अवार्ड्स में भारतीय क्रिकेटरों की धूम रही है. भारतीय टीम के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को 2019 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार के ल‍िए चुना है.

रोह‍ित ने वर्ष 2019 में वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं. वर्ष 2019 में रोह‍ित ने कुल सात वनडे सेंचुरी बनाई, ज‍िसमें वर्ल्‍डकप 2019 के दौरान बनाए गए पांच शतक शाम‍िल हैं.

रोह‍ित ने वर्ल्‍डकप 2019 के दौरान श्रीलंका के कुमार संगकारा के एक वर्ल्‍डकप में सबसे अध‍िक शतक लगाने के र‍िकॉर्ड को तोड़ा था. टीम इंड‍िया के कप्‍तान व‍िराट कोहली को स्‍पर‍िट ऑफ द क्र‍िकेट अवॉर्ड से नवाजा गया.

इसके साथ ही रोहित शर्मा पिछले साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 2019 में वनडे की 27 पारियों में रोहित ने 57.30 की औसत से सबसे ज्यादा 1,490 रन बनाए थे.

रोहित के इन शानदार आंकड़ो को देखते हुए उन्हें पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है.

पैट कमिंस बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

टेस्ट क्रिकेट में पिछला साल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम रहा था. कमिंस ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 12 मैचों में सबसे ज्यादा 59 विकेट लिए थे.

कमिंस के अलावा कोई भी गेदंबाज़ पिछले साल 50 विकेट नहीं हासिल कर सका था. इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस ने पिछले साल कुल 99 विकेट लिए थे. कमिंस के इस प्रदर्शन को देखते हुए ICC ने उन्हें 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है.

जानें, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

  • वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा
  • 2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: विराट कोहली
  • सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी:बेन स्टोक्स
  • T20I परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर: दीपक चाहर
  • टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: पैट कमिंस
  • इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: मार्नस लाबुशाने
  • अंपायर ऑफ द ईयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: काइल कोट्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details