मुंबई : रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 400 छक्कों का आकांड़ा छू भी सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलेंगी. सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और इसी कारण ये मैच सीरीज विजेता का फैसला करेगा.
रोहित ऐसा करने वाले बनेंगे तीसरे बल्लेबाज
इसी के साथ वो विश्व में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के होंगे. रोहित से पहले शाहिद अफरीदी (476) और क्रिस गेल (534) ये मुकाम छू चुके हैं.
रोहित ने लगाया दोहरा शतक
रोहित सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं. रोहित हालांकि अपने करियर के शुरुआत में टेस्ट में सफल नहीं हुए थे लेकिन टीम प्रबंधन ने खेल के लंबे प्रारूप में उन्हें सलामी बल्लेबाजी देने का फैसला किया जिसमें रोहित का बल्ला जमकर चमका.