दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL12: लगातार छठी हार के बाद बैंगलोर ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, देखिए विडियो - अय्यर

विराट की कप्तानी वाली बैंगलोर आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम नहीं है, जिसे लीग के पहले छह मैचों में हार मिली है. बैंगलोर से पहले दिल्ली कैपिटल्स को भी 2013 में पहले छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

virat kohli

By

Published : Apr 7, 2019, 11:57 PM IST

बैंगलुरु: कगिसो रबाडा (21 रन पर 4 विकेट) के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (67) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया.

देखिए वीडियो

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया और फिर 18.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह आठ टीमों की अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बैंगलोर को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

पहले छह मैच हारने वाले दूसरी टीम बनी बैंगलोर

विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम नहीं है, जिसे लीग के पहले छह मैचों में हार मिली है. बैंगलोर से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को भी 2013 में पहले छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details