चेन्नई: रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर सोमवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन बनाये जो उनका पांचवां टेस्ट शतक है. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. इस तरह से उन्होंने एक मैच में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा तीसरी बार किया है. भारतीय पारी का आकर्षण अश्विन और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी रही.
कृष्णम्माचारी श्रीकांत के बाद रविचंद्रन अश्विन चेपक पर टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे तमिलनाडु खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1986/87 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन बनाए थे. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के अलावा एक टीम के खिलाफ उनका ये पहला शतक है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने अपने करियर के दौरान पांच बार ये कीर्तिमान स्थापित किया है. जब उन्होंने एक ही मैच पांच टेस्ट विकेट और टेस्ट शतक लगाया हो. उसके बाद अश्विन ने तीन बार ये कारनामा किया है.
एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट हॉल