अबु धाबी :राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में हरा कर उनको क्लीन स्वीप कर दिया है. आज अफगानिस्तानी टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज की.
राशिद ने 48 रनों का पारी खेली और 50 ओवर में अफगानिस्तान ने 266 रन बनाए वहीं आयरलैंड को 47.1 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
अफगानिस्तान की ओर से राशिद के अलावा कप्तान असगर अफगान ने 41 रन बनाए और गुलबदिन नाइब ने 36 रन जड़े. आयरलैंड के लिए सिमी सिंह ने 37 रन देकर 10 ओवर में कीन विकेट लिए. क्रैग यंग ने आठ ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट लिए. एंडी मैकब्राइन ने 10 ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. साथ ही जोशुआ लिटल और हैरी टेक्टर ने भी एक-एक विकेट लिया.