दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RRvsRCB: राजस्थान ने बैंगलोर को 158 रनों पर रोका, श्रेयस गोपाल ने लिए तीन विकेट - बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया है. पार्थिव पटेल ने लगाया अर्धशतक

RR team

By

Published : Apr 2, 2019, 9:48 PM IST

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 158 रन पर रोक लिया है. श्रेयस गोपाल ने तीन विकेल लिए, वहीं बैंगलोर की तरफ से पार्थिव पटेल (67) ने अर्धशतक लगाया.

पार्थिव पटेल अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहा सवाई मान सिंह स्टेडियम में खे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमें लीग के इस सीजन में अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई हैं.

विराट कोहली अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए


राजस्थान ने दो बदलाव किए हैं. चोटिल संजू सैमसन के स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला है तो वहीं जयदेव उनादकट के स्थान पर वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया गया है.

विराट कोहली का यह बेंगलोर के कप्तान के तौर पर 100वां मैच है. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल में बेंगलोर से पदार्पण का मौका दिया है। स्टोइनिस के अलावा इस मैच में बेंगलोर ने दो और बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। शिवम दूबे, प्रयास रे बर्मन और कोलिन डी ग्रांडहोम को बाहर जाना पड़ा है.

टीमें :

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल.

बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमेयर, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details