मैनचेस्टर :इंग्लैड एंडर वेल्स में जारी विश्व कप 2019 में 16 जून को सबसे रोमांचर मैच खेला जाएगा, ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. अब तक बारिश ने विश्व कप के चार मैचों पर पानी फेरा है, अब क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान एंकाउंटर में बारिश खेल न बिगाड़े.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में छह बार एक दूसरे का सामना किया है लेकिन पाकिस्तानी टीम ने एक बार भी भारत को नहीं हराया. विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत के इरादे 16 जून को पाकिस्तानी टीम उतरेगी. भारत को हराने के लिए वे नेट्स पर जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. बारिश के कारण वे मैदान में तो अभ्यास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने इंडोर प्रैक्टिस की है.
भारत को पहली बार विश्व कप में हराने के लिए नेट्स पर पसीना बहा रही है PAK टीम, देखें वीडियो - विश्व कप
भारत और पाकिस्तान ने विश्व कप टूर्नामेंट्स में अब तक छह बार एक दूसरे का सामना किया है जिसमें पाकिस्तान टीम एक बार भी भारत को नहीं हरा सकी.
यह भी पढ़ें- WC 2019 : विश्वकप में पहले मैच को लेकर कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया अपना गेम प्लान, देखिए VIDEO
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ये मैच काफी अहम है. उनका जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि इस जीत के बाद ही वे अपने सेमीफाइनल में जाने के सपने को साकार कर सकेंगे. पाकिस्तान के पिछले मैच में शादाब खान को टीम में न लेने पर काफी चर्चा हुई थी, कहा जा रहा है कि भारत के खिलाफ इस मैच में शोएब मलिक को टीम में नहीं रखा जाएगा.
मैनचेस्टर की ओल्ड ट्रैफोर्ड पिच पेस फ्रेंडली है. इस पिच का फायदा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मिल सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे.