दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निजी कारणों से मुश्ताक अली ट्रॉफी से हटे मुरली विजय - मुरली विजय

टीएनसीए से शनिवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, "सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के संभावित खिलाड़ियों में मुरली विजय और के विगनेश की जगह क्रमश: एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवास को शामिल किया गया है."

Murali Vijay
Murali Vijay

By

Published : Dec 20, 2020, 11:16 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय ने निजी वजहों से आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है.

कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले मध्यम गति के तेज गेंदबाज के विगनेश की जगह तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ियों की सूची में आर एस जगनाथ सिनिवास को शामिल किया गया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) से शनिवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, "सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के संभावित खिलाड़ियों में मुरली विजय और के विगनेश की जगह क्रमश: एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवास को शामिल किया गया है."

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू मैचों के दिग्गज 36 साल के विजय ने हाल में यूएई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था और कुछ मैचों में टीम के अंतिम 11 में भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details