सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
पुणे में जन्मी स्टालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 12 साल के अपने करियर के दौरान आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वनडे और टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की चार विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रही स्टालेकर ने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में टीम की अगुवाई की थी.