हैदराबाद: अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब हर हाल में जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे. हैदराबाद के लिए खेल रहे डेविड वॉर्नर का इस सीजन ये आखिरी मैच होगा. पंजाब की तरफ से धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करेंगे.
मुजीब भी इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद की तरफ से तीन बदलाव हुए हैं. अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबीं और संदीप शर्मा को टीम में जगह मिली है. दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं. लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे छठे नंबर पर है.
दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी.