दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP के गेंदबाजी कोच ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट बॉलर - kings xi punjab

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस मोहम्मद शमी को अपनी अच्छी फिटनेस के कारण मिल रही सफलता से हैरान नहीं हैं और उन्होंने इस भारतीय तेज गेंदबाज को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार दिया.

ryan

By

Published : Apr 2, 2019, 9:56 AM IST

मोहाली :अपने करियर के दौरान अधिक वजन और चोटों से जूझने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस ‘छरहरे बदन’ के मोहम्मद शमी को अपनी अच्छी फिटनेस के कारण मिल रही सफलता से हैरान नहीं हैं और उन्होंने इस भारतीय तेज गेंदबाज को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार दिया.

शमी ने पिछले एक साल में लगभग आठ किलोग्राम वजन कम किया और इस दौरान वे चोटमुक्त भी रहे जिससे उनकी गेंदबाजी में भी सुधार हुआ और वे भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा बन गए. हैरिस पिछले 18 महीनों में शमी की सफलता से खुश है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दौरा भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलियाई जूनियर टीम के साथ भी काम कर रहे हैरिस ने मीडिया से कहा,‘‘मैंने उसके साथ बहुत अधिक काम नहीं किया. उसने खुद ऐसा किया. वे किंग्स इलेवन पंजाब के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हैं. वे रणनीति पर चर्चा करता हैं, मुझसे बात करते हैं. अधिकतर खिलाड़ी उसके क्रिकेट ज्ञान का फायदा उठाना चाहते हैं. अगर वे सर्वश्रेष्ठ नहीं है तो अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. ’’

मोहम्मद शमी


उन्होंने आगे कहा,‘‘जब मैं उससे किंग्स इलेवन पंजाब के कैंप में पहले दो दिन मिला तो उसने मुझे बताया कि कैसे उसने अपनी फिटनेस में सुधार किया और सात आठ किग्रा वजन कम किया. उसने किस तरह से चेन्नई में गर्मियों में अभ्यास किया जिससे उसके वजन में तेजी से कमी आई.’’

हैरिस ने कहा कि शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत के पास तेज गेंदबाजी की बहुत अच्छी जोड़ी है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कहा,‘‘शमी और बुमराह एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाते हैं. बुमराह अलग तरह का गेंदबाज है जिसमें तेजी है और वह आक्रमण करता है जबकि शमी विकेट टू विकेट गेंद करके अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाता है.’’

ABOUT THE AUTHOR

...view details