हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. कप्तान कोहली ने टॉस के दौरान चार बड़े बदलावों के ऊपर मुहर लगाई जिसमें उन्होंने कहा कि संजू सैमसन, मनीष पांडे और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रदरफोर्ड, कीमो पॉल, फेबियन एलन और पूरन बैंच पर होंगे.
मैच से पहले प्रैक्टिस करते भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले ही भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट लगने के कारण स्कवॉड का हिस्सा नहीं थे जहां शिखर धवन की जगह संजू सैमसन ने ली थी.
आपको बता दें कि भारत और विंडीज के बीच खेला जाने वाला ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच है दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम और तीसरा मैच मुम्बई में खेला जाएगा.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WC), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल
विंडीज टीम : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटिमर, कीरोन पोलार्ड (c), दिनेश रामदीन (w), जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स, ख्री पियरे