दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिलाओं का विजयी आगाज, इंग्लैंड को दी 66 रनों से मात

मुंबई: एकता बिष्ट (25 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

By

Published : Feb 22, 2019, 5:30 PM IST

इंग्लैंड को दी 66 रनों से मात

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम को 41 ओवर में 136 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड के लिए नेटाली शिवर ने सर्वाधिक 44 और कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद 39 रन बनाए. बिष्ट के अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो-दो जबकि झूलन गोस्वामी ने एक विकेट चटकाए.

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रन पर बनाए थे. भारत की जरफ से सलामी बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज (48) ने सर्वाधिक रन बनाए.

इसके बाद भारतीय पारी कुछ इस तरह लड़खड़ाई की उसने 95 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. उसके बाद मध्यक्रम में कप्तान मिताली राज (44), तानिया भाटिया (25) और झूलन गोस्वामी (30) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को 202 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details