नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां रविवार को प्रदूषण का स्तर खतरे के संकेत को भी पार कर गया है, तो वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया और बांग्लादेश का T20 मैच होने जा रहा है.
गौर करने वाली बात ये है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मास्क लगाकर खेल रहे थे. ऐसे में रविवार को बढ़ते प्रदूषण को लेकर मौसम विभाग ने भी चिंता व्यक्त की है. वहीं इसका असर रविवार को होने वाले T20 मैच पर भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, जिस तरह से खिलाड़ी मास्क लगाकर प्रैक्टिस कर रहे थे.
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है असर
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज टी-20 मैच होने जा रहा है.ऐसे में इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी पिच पर चौके छक्के लगाते हुए देखने को मिलेंगे. लेकिन कहीं ना कहीं प्रदूषण का असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है.क्योंकि डॉक्टरों ने यह साफ संकेत दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है तो वह माक्स लगाकर ही जाए. ऐसे में अगर खिलाड़ी बिना माक्स लगाए मैदान में उतरते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर सीधा असर देखने को मिल सकता है.