दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 316 रनों का लक्ष्य, पोलार्ड-पूरन ने लगाए अर्धशतक

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया है. निकोलस पूरन ने 89 रनों की शानदार पारी खेली.

IND vs WI
IND vs WI

By

Published : Dec 22, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:51 PM IST

कटक: कप्तान कायरन पोलार्ड ( 74* ) और निकोलस पुरन (89) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए.

पूरन ने 64 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की.

शे होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उम्दा पारियां खेलीं. पोलार्ड ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके मारे. उनकी और पूरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज अंतिम 10 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रहा.

नवदीप सैनी विकेट लेकर जश्न मनाते हुए

भारत की ओर से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है और जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम करेगी.

Last Updated : Dec 22, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details