मेलबर्न: इंग्लैंड की खिलाड़ी लॉरेन विनफील्ड ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप-2020 में उनकी टीम खिताब जीत सकती है और इसके लिए जरूरी है कि टीम अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत के साथ खेले. इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन हालिया दौर में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई थी.
आईसीसी ने विनफील्ड के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारी बल्लेबाजी कितनी अच्छी है. ये हमारे लिए अच्छी बात है."
उन्होंने कहा, "हमारी कोच बदली हैं और हमारे बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव आया है. कुछ युवा खिलाड़ी आई हैं जिनके आने से टीम में बदलाव आया है. यह टीम अब टी-20 विश्व कप-2018 से बिल्कुल अलग टीम लग रही है."
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी इंग्लैंड की बल्लेबाज का मानना है कि टी-20 का प्रारूप ऐसा है कि यहां कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं होती है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा. इस प्रारूप में, इस देश में और जिस तरह की टीमें हैं, मुझे लगता है कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा."
ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय खिलाड़ियो ने भी कहा है कि उम्मीदें भी बढ़ी हैं और ये टूर्नामेंट कापी प्रतिस्पर्धी होनो वाला है. यहां तक क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा कि इस बार इस विश्व कप में भारतीय टीम भी एक तरह से टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए फेवरेट्स में आती है.
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी एक बड़ी टीम के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले 2017 में हुए महिला विश्व कप में एक फैंस की ओर से एक तरह का उत्साह देखने को मिला था जिसकी उम्मीद इस बार भी लगाई जा रही हैं.