हैदराबाद :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमने देखा है कि गेंदबाज के पैर से हुई नो बॉल को देखने में सक्षम नहीं हो पाते और मैच के फैसले बदल जाते हैं. अब आईसीसी बहुत जल्द पैर की नो बॉल का फैसला टीवी अंपायर के अधिकार में देने वाला है लेकिन अभी इसे परीक्षण के तौर पर लागू किया जाएगा. आईसीसी प्रबंधक ज्योफ अलारडाइस ने इस बात की जानकारी दी है.
मैदानी अंपायरों से छिन सकता है नो बॉल देने का अधिकार, देखिए वीडियो - आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब नो बॉल के फैसले का अधिकार मैदानी अंपायर की बजाए टीवी अंपायर को दिया जा सकता है.
noball
अलरडाइस ने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि इस तकनीक के अनुसार तीसरे अंपायर को गेंदबाज के बॉल डालने के कुछ सेकेंड बाद ही एक तस्वीर मुहैया की जाएगी. जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर को बताया जाएगा की नो बॉल है या नहीं.आपको बता दें की 2016 में भी इस प्रणाली को इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज में भी आजमाया गया था. अब एक बार फिर आईसीसी इसका परीक्षण करने जा रही है. क्रिकेट समिति ने इसे एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सिफारिश की है.
Last Updated : Aug 7, 2019, 8:03 PM IST