दिल्ली

delhi

ICC ODI Ranking : कोहली-बुमराह की बादशाहत बरकरार, शाकिब को सूची से किया बाहर

By

Published : Nov 12, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 6:56 PM IST

शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने क्रिकेट से बैन लगाने के बाद अब वे वनडे रैंकिंग की सूची से भी बाहर हो गए हैं. वहीं, वनडे के नंबर बल्लेबाज विराट कोहली, नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नंबर-1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं.

VIRAT

दुबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला पायदान अपने नाम कर रखा है. विराट कोहली ने 895 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बने हैं. वहीं, नंबर-2 पर रोहित शर्मा पर काबिज हैं.

देखिए वीडियो
गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह 797 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं. वहीं ऑलराउंडर्स में केवल हार्दिक पांड्या ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप-10 में अपना नाम दर्ज करवाया है. उनके पास 246 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.

यह भी पढ़ें- इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- बाबर में है कोहली बनने का दम

इस लिस्ट में इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स नंबर-1 पर हैं. उनके खाते में 319 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मब नबी हैं. तो वहीं हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर बैन लगने के बाद इस लिस्ट में जगह ही नहीं मिली.
Last Updated : Nov 12, 2019, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details