दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल भारतीय विश्व कप टीम में शामिल, ICC ने दी मंजूरी - मयंक अग्रवाल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी.

Mayank Agarwal

By

Published : Jul 1, 2019, 7:31 PM IST

बर्मिघम : शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंयक को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है.

आईसीसी का ट्वीट

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "आईसीसी इस बात की पुष्टि करती है कि पुरुष विश्व कप-2019 की तकनीकी समिति ने शंकर के स्थान पर मयंक को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है."

मंयक को हालांकि विश्व कप के लिए स्टैंडबाई भी नहीं चुना गया था. वह अभी तक एक भी बार भारत की वनडे टीम में नहीं चुने गए.

विजय शंकर

वर्ल्डकप टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल, देखिए पूरा इंटरव्यू

मयंक हालांकि भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और बीते साल ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका भी योगदान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details