दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर वापसी कर खुश हूं : गांगुली - बीसीसीआई

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा है कि वो लॉडर्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं.

former India captain Sourav Ganguly
former India captain Sourav Ganguly

By

Published : Dec 13, 2019, 10:27 PM IST

लंदन : गांगुली ने ट्विटर पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल के साथ एक सेल्फी साझा कर लिखा, "एक अलग तौर पर इस शानदार मैदान पर वापसी कर अच्छा लगा..वो भी दो शानदार लोगों के साथ."

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट

अधिकारियों के साथ होगी बैठक

गांगुली के ट्वीट के साथ लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड के ट्विटर से लिखा गया, "आपको वापस लॉर्ड्स पर देख कर अच्छा लगा."

गांगुली इंग्लैंड में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक करने गए हैं. इसी मैदान पर गांगुली ने टेस्ट पदार्पण किया था और शतक बनाया था. साथ ही इसी मैदान पर नेटवेस्ट सीरीज का वो ऐतिहासिक फाइनल खेला गया था जिसमें गांगुली ने कप्तान रहते अपनी टी-शर्ट उतारी थी.

लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड का ट्वीट

इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किए गए रूट

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में 23 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाला था. गांगुली बीसीसीआई के 39 वें अध्यक्ष हैं. गांगुली ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details