नई दिल्ली : भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी होने के बावजूद रायडू को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया था. इसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया.
चयनकर्ता पूरी तरह से निराश होंगे
इससे परेशान होकर रायडू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. गंभीर ने रायडू के संन्यास पर कहा, "मेरे अनुसार, इस विश्व कप में चयनकर्ता पूरी तरह से निराश होंगे. रायडू का संन्यास लेने का कारण वे ही हैं."
इसी विश्वकप में धोनी खेलेंगे अपना आखिरी मैच: सूत्र
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने चयनकर्ताओं को लताड़ते हुए कहा, "पांच चयनकर्ताओं ने मिलकर उतने रन ही बनाए होंगे, जितने की रायडू ने अपने करियर में बनाए हैं. उनके संन्यास लेने से मैं पूरी तरह से निराश हूं."