पाक के खिलाफ विश्व कप में खेलने पर चहल ने कहा- जैसा BCCI कहेगी, वैसा करेंगे - yuzvendra chahal
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के साथ विश्व कप टूर्नामेंट में खेलने के बारे में कहा है कि जो भी बीसीसीआई आदेश देगा, वो मानेंगे. उन्होंने कहा- ये हमारे हाथों में नहीं है. अगर वो कहे कि हमें खेलना है तो हम खेलेंगे, अगर मना करेंगे तो नहीं खेलेंगे.
हैदराबाद: क्रिकेट जगत के कई दिग्गज विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के खिलाफ हैं. वह चाहते हैं कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय टीम विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले का बहिष्कार करे. गौरतलब है कि पुलवामा में हुए कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
युजवेंद्र चहल ने इन हमलों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि इस मामले पर सख्ती दिखाकर एक्शन लेना चाहिए. चहल ने आगे कहा कि "अगर हम इस मामले पर कोई कड़ा कमद नहीं उठाएंगे तो कुछ नहीं बदलने वाला. अब बहुत हुआ! हमें कोई बड़ा कदम उठाना ही पड़ेगा. पाकिस्तान के कई लोग हैं जो इस हमले के पीछे नहीं हैं, लेकिन इसके पीछे जिन लोगों का हाथ उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए."