दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी के NZ के खिलाफ न चुने जाने से फैंस हुए नाराज, BCCI से पूछा- हैट्रिक वाले को क्यों छिपाया - ind vs nz

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जारी विश्व कप में कुल 14 विकेट लिए हैं. इसमें एक हैट्रिक और एक फाइफर भी शामिल है. आज सेमीफइनल मैच के लिए शमी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.

shami

By

Published : Jul 9, 2019, 6:42 PM IST

मैनचेस्टर :आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम कीवी ने लॉकी फग्र्यूसन को टिम साउदी की जगह पर टीम में लिया है. वहीं, टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को टीम में नहीं लिया. इतना ही नहीं वे श्रीलंका के खिलाफ भी भारत के आखिरी लीग मैच में नहीं खेले थे. इस बात से ट्विटर यूजर्स काफी नाराज हुए और टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए.

मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने पर शमी को टीम में लिया था. उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, इतना ही नहीं चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटका दिए.

वहीं, दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार इस टूर्नामेंट में अपना असली रंग दिखाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इंजरी के बाद टीम में लौट कर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिया. कई लोगों को लग रहा था कि शमी को नॉकआउट के लिए टीम में रखा जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

भुवनेश्वर कुमार
बताया जा रहा है कि शमी को टीम में इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि डेथ ओवर में वे रन दे देते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी तीन ओवर में 44 रन दिए थे और बांग्लादेश के खिलाफ उनके यॉर्कर भी फेल हो रहे थे. वहीं, भुवी ने अपने आखिरी दस ओवर में आठ रन पर ओवर दिए हैं.भुवी की गेंद को स्विंग करवाने की क्वालिटी के कारण उनको शमी के पहले प्रिफर किया गया है. अगर आज टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो शमी को लेकर टीम सेलेक्शन पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.बीसीसीआई ने जैसे ही प्लेइंग 11 की लिस्ट जारी की लोगों ने शमी का नाम उस लिस्ट में न देख कर काफी निराशा जताई. उन्होंने इस फैसले को पथेटिक बताया. एक क्रिकेट फैन ने लिखा कि हैट्रिक वाले शमी को क्यों छिपा कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details