शमी के NZ के खिलाफ न चुने जाने से फैंस हुए नाराज, BCCI से पूछा- हैट्रिक वाले को क्यों छिपाया
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जारी विश्व कप में कुल 14 विकेट लिए हैं. इसमें एक हैट्रिक और एक फाइफर भी शामिल है. आज सेमीफइनल मैच के लिए शमी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.
मैनचेस्टर :आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम कीवी ने लॉकी फग्र्यूसन को टिम साउदी की जगह पर टीम में लिया है. वहीं, टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को टीम में नहीं लिया. इतना ही नहीं वे श्रीलंका के खिलाफ भी भारत के आखिरी लीग मैच में नहीं खेले थे. इस बात से ट्विटर यूजर्स काफी नाराज हुए और टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए.
मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने पर शमी को टीम में लिया था. उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी, इतना ही नहीं चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटका दिए.
वहीं, दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार इस टूर्नामेंट में अपना असली रंग दिखाने में नाकामयाब हो रहे हैं. इंजरी के बाद टीम में लौट कर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिया. कई लोगों को लग रहा था कि शमी को नॉकआउट के लिए टीम में रखा जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.