अलुर (बेंगलुरू): इंडिया रेड ने करुण नायर (नाबाद 77) की जुझारू पारी के दम पर दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन के पहली पारी के स्कोर 440 रन के सामने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक नायर के साथ महिपाल लोमरूर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन इंडिया ग्रीन ने अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 308 रनों के साथ खेलना शुरू किया. प्रियम गर्ग ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अक्षय वाडकर ने 44 और धमेंद्रसिंहा जडेजा ने 37 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर दिया.