दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दलीप ट्रॉफी : नायर ने लगाया अर्धशतक, इंडिया रेड की अच्छी शुरुआत - India Red vs India green

दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के पहली पारी के स्कोर 440 रन के सामने अच्छी शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड ने करुण नायर (नाबाद 77) की जुझारू पारी के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं.

Duleep Trophy

By

Published : Aug 31, 2019, 12:53 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:36 PM IST

अलुर (बेंगलुरू): इंडिया रेड ने करुण नायर (नाबाद 77) की जुझारू पारी के दम पर दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन के पहली पारी के स्कोर 440 रन के सामने अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक नायर के साथ महिपाल लोमरूर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दूसरे दिन इंडिया ग्रीन ने अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 308 रनों के साथ खेलना शुरू किया. प्रियम गर्ग ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अक्षय वाडकर ने 44 और धमेंद्रसिंहा जडेजा ने 37 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर दिया.

अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया रेड के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन तीन रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. प्रियंक पांचाल (31) ने नायर के साथ टीम का स्कोर 75 तक पहुंचाया. जडेजा ने पांचाल को पवेलियन भेज दिया. अंकित कल्सी के रूप (1) के रूप में इंडिया रेड ने अपना दूसरा विकेट 97 के कुल स्कोर पर खोया.

नायर ने इसके बाद लोमरूर के साथ टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. नायर ने अभी तक 108 गेंदों का सामना किया है और 14 चौके मारे हैं. इंडिया रेड अभी भी इंडिया ग्रीन से 300 रन पीछे है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details