दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB से हार के बाद धोनी ने खोले राज, बताया क्यों नहीं दी ब्रावो को स्ट्राइक - RCB

धोनी ने 19 वें ओवर में स्ट्राइक ब्रावो को ना देने पर सफाई देते हुए कहा है कि, 'मैंने कई गेंदें खेली थी और हमें बहुत रन बनाने थे इसलिए मैं जोखिम उठा सकता था. मैं समझता हूं कि 10 या 12 गेंदों पर हमें 40 या 36 के करीब रन चाहिए थे जिसका मतलब है हमें बाउंड्री की जरूरत थी.'

ms dhoni

By

Published : Apr 22, 2019, 4:46 PM IST

बैंगलुरू: चेन्नई सुपर किंग्स कल एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक मैच में एक रन से बैंगलोर से हार गई.महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को लगभग जीत दिला दी थी.

महेंद्र सिंह धोनी

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 162 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और एक रन से मैच हार गई.

आखिरी दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. धोनी ने 19वें ओवर में तेजी से रन बनाए, लेकिन एक रन नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी.

ये पढे़ें: IPL2019: धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

मैच के बाद इस पर धोनी ने कहा, "मैंने कई गेंदें खेली थी और हमें बहुत रन बनाने थे इसलिए मैं जोखिम उठा सकता था. मैं समझता हूं कि 10 या 12 गेंदों पर हमें 40 या 36 के करीब रन चाहिए थे जिसका मतलब है हमें बाउंड्री की जरूरत थी."

धोनी ने कहा, "हां, आप अभी गिन सकते हैं कि दो रन वहां, एक रन यहां और हम मैच जीत जाते क्योंकि हम एक रन से मुकाबला हारे, लेकिन उसी समय आपको यह सोचना होगा कि अगर कुछ गेंदे खाली निकल जातीं तो क्या होता. क्या हमें वह अतिरिक्त बाउंड्री मिल पाती या नहीं."

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में वे उमेश यादव के खिलाफ 24 रन बनाने में कमायाब रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details