भोपाल :मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. शर्मा ने धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के एक दिन बाद यह मांग की है. भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट के विधायक शर्मा ने ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा- भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में विजेता के रूप में स्थापित करने वाले देश के रत्न महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत-रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. शर्मा ने बताया कि धोनी स्पोर्ट्स के भारत रत्न हैं. उन्होंने क्रिकेट में देश का नाम ऊंचा किया है. इसलिए उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाए.
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. ये सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल हैं. धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. इसमें 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. धोनी ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.