दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : मुंबई ने चेन्नई को दिया 163 रनों का लक्ष्य, तिवारी ने बनाए सर्वाधिक 42 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए है. मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली.

By

Published : Sep 19, 2020, 9:58 PM IST

Mumbai vs Chennai
Mumbai vs Chennai

हैदराबाद : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को शेख जायेद स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. क्विंटन डिकॉक 20 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए है.

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (स्कोरकार्ड)

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन की पहली गेंद खेली और चेन्नई के दीपक चहर ने पहली गेंद डाली. पहली ही गेंद पर रोहित ने चौका मारा. इस तरह से आईपीएल के 13वें सीजन का पहला चौका रोहित के नाम रहा.लेकिन रोहित इस आईपीएल में पहले विकेट के रूप में आउट होने वाले खिलाड़ी भी बने. चेन्नई के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने रोहित को आउट कर इस आईपीएल का पहला विकेट लिया. रोहित ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए. उनका विकेट 46 के कुल स्कोर पर गिरा. रोहित 2017 आईपीएल के बाद से अब तक लेग स्पिन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इस मैच को मिलाकर रोहित कुल नौ बार लेग स्पिनर पर आउट हुए हैं.

आईपीएल का ट्वीट

सूर्यकुमार यादव 16 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान तिवारी ने 3 चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद में 14 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान दो छक्के लगाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details