नई दिल्ली :बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ नई दिल्ली में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नई दिल्ली में खेलने है जिसके लिए मेहमान टीम दिल्ली पहुंच गई है. आपको बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा यहां उन्हें दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
Ind vs Ban : दिल्ली पहुंची मेहमान टीम, 3 नवंबर से होगा सीरीज का आगाज
रविवार से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा जिसके लिए टीम बांग्लादेश दिल्ली पहुंच चुकी है.
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया था जिसके बाद ये पहला मैच राजधानी में इस स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैच से सीरीज का आगाज हो जाएगा. आपको बता दें कि बांग्लादेश की टी-20 टीम की कमान महमुदुल्लाह रियाद और टेस्ट टीम की कमान मोमिनुल हक के हाथों में दी गई है. ये फैसला कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगाया गया था.
यह भी पढ़ें- T10 League 2019 : दिल्ली बुल्स से जुड़ीं सनी लियोन, बनाया गया ब्रांड एंबेसडर
बांग्लादेश की टेस्ट स्क्वैड -शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (सी), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन, तयाजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन होसेन, अबु जायेद इबादत होसेन.