मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम का एलान किया. मैथ्यू वेड को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जबकि टिम पेन टीम के कप्तान बने रहेंगे.
वेड इसके बजाय टी 20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फरवरी और मार्च में कीवी और दक्षिण अफ्रीका दोनों के साथ मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलियाई टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व एरॉन फिंच करेंगे और एंड्रयू मैकडोनाल्ड इस टीम के कोच होंगे.
19 साल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को टी20 स्वॉड में जगह दी गई है. तनवीर ने चल रहे बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा प्रदर्शन किया है.
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "विश्व कप वर्ष में, एक ऐसे टीम का चयन करना रोमांचक है जो देश के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में कुछ सबसे बड़े नामों को जोड़ती है."
उन्होंने आगे कहा, "एडम जम्पा एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक में विकसित हुए हैं और हम तनवीर संघा से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जो इस सीजन में सिडनी थंडर के साथ काफी शानदार रहे हैं."
वहीं, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर होंगे. इससे पहले सीए ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के सीरीज को पूरा करने का इरादा बताया था.