मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक तस्वीर शेयर की है. उसमें उन्होंने एक शानदार कैप्शन दिया है. अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम 'तान्हाजी' है. उन्होंने धोनी के साथ फोटो शेयर कर एक अच्छा कैप्शन लिखा.
कैप्टन कूल के साथ 'तान्हाजी' ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन भी लिखा शानदार - एमएस धोनी
एक्टर अजय देवगन ने एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन उन्होंने बेहतरीन लिखा है.
यह भी पढ़ें- मसूरी में माही ने पत्नी और बेटी संग मनाई छुट्टियां, देखें क्यूट Video
धोनी भले ही क्रिकेट के दूर हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा होती रहती है. धोनी इन दिनों अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मसूरी में छुट्टियां मना रहे हैं. वहां वे बर्फीली वादियों में अपनी बेटी और पत्नी के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. ने साल के पहले हफ्ते में जीवा और धोनी की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वो स्नो मैन बना रहे थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेकर वे अपने परिवार को समय दे रहे हैं.