दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अहमदाबाद टी20: सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया - इंग्लैंड

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की खराब फॉर्म भी उसके लिए चिंता का विषय है.

4th T20I: England's pace a big challenge for India
4th T20I: England's pace a big challenge for India

By

Published : Mar 17, 2021, 5:32 PM IST

अहमदाबाद: विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज में बराबरी हासिल करने उतरेगी.

भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड से फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है और वो चौथे मुकाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा.

आउट होने के बाद पवेलियन लौटते केएल राहुल

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल की खराब फॉर्म भी उसके लिए चिंता का विषय है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उसके लिए इस सीरीज में उपयोगी साबित हुए हैं, विशेषकर मार्क वुड. वुड इस सीरीज में दो मैचों में खेले और दोनों ही मैच इंग्लैंड ने जीते थे.

वुड ने पहले मैच में एक विकेट लिया था, जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर करने से रोके रखा था.

तीसरे मुकाबले में भारत अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहा और पिछले मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे, जबकि राहुल ने एक बार फिर टीम को निराश किया.

राहुल ने इस सीरीज के तीन मैचों में 1, 0 और 0 रन बनाए. उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल को मौका दिया.

भारत के लिए उसका स्पिन विभाग भी चिंता का विषय है. टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने उनकी गेंद पर काफी रन लुटाए और उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (W), ईशान किशन (W), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर.

इंग्लैंड: ईयोन मोर्गन (C), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (W), सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले और मार्क वुड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details