दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम के लिए 25 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट - World Bank

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि 17 अक्टूबर को जो शिविर लगाया गया था, उस दौरान खिलाड़ियों ने अभ्यास के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काम किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट
अफगानिस्तान क्रिकेट

By

Published : Nov 6, 2020, 1:22 PM IST

काबुल: राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) आने वाले दिनों में 25 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देगा. बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि उसने 40 खिलाड़ियों का एक शिविर आयोजित किया था जिसमें से 25 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है जिन्हें वो जल्द ही केंद्रीय अनुबंध देगा.

बोर्ड ने बताया, "शिविर के दौरान, जो 17 अक्टूबर को लगाया गया था, उसमें खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का अभ्यास किया है और अपनी फिटनेस पर भी काम किया."

एसीबी ने हाल ही में राहमतुल्लाह कुरैशी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है.

कुरैशी ने कहा, "हमारा लक्ष्य देश में क्रिकेट जैसे खेल को बढ़ावा देना है क्योंकि ये देश में खुशी लेकर आता है और हमारे देशवासियों को उम्मीद देता है."

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

कुरैशी के पास 22 साल का प्रशासनिक अनुभव है. वो इससे पहले वर्ल्ड बैंक एवं संयुक्त राष्ट्र सहित कई मल्टीनेशनल संगठनों और कम्पनियों में काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details