दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Gayle and Dhoni photo: 'यूनिवर्स बॉस' ने 'माही' के साथ शेयर की फोटो, कैप्शन पर उमड़ा फैंस का प्यार - गेल और धोनी की मुलाकात

क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर की है. फोटो पर एक कैप्शन भी दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. माही के फैंस कैप्शन पर गदगद हैं. हालांकि, फोटो कब और कहां की है ये खुलासा नहीं हुआ है.

Photo of Chris Gayle and Mahendra Singh Dhoni
क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी की फोटो

By

Published : Feb 5, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 5:36 PM IST

नई दिल्लीःटीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में सौरव गांगुली के साथ मुलाकात की थी. मुलाकात की तस्वीर जमकर वायरल भी हुई थी. अब वेस्टइंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. उन्होंने फोटो पर कैप्शन भी दिया. कैप्शन की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. धोनी और गेल की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है. खबर लिखे जाने तक गेल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो को करीब ढाई लाख लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि 1500 लोग कमेंट कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले क्रिस गेल ने धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'Long Live The Legends' (लेजेंड्स अमर रहे). गेल ने ये फोटो रविवार को ही अपलोड की. गेल ने महेंद्र सिंह धोनी को फोटो टैग भी की है. हालांकि, ये मुलाकात कब और कहां हुई इस बात का खुलासा गेल ने नहीं किया है. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों मैदान से दूर हैं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 की तैयारी कर रहे हैं. जबकि क्रिसे गेल अपने नए असाइनमेंट में बिजी हैं. वह कॉमेंट्री कर रहे हैं और एक्सपर्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान तीनों आईसीसी ट्रॉफी भारत को जीताई है. साथ ही धोनी को चाहने वालों की संख्या भी काफी है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास लिया. वहीं, धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल जीत चुकी है. एक बार फिर वह आईपीएल ने खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंःIndian Cricketer Video: शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, गुस्से में जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो

Last Updated : Feb 5, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details