राजकोट: राजकोट के माधवराय सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत विभिन्न टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच में एक 31 वर्षीय हार्दिक चौहान भी खेल रहे थे. मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 30 रन बनाए, फिर वह आउट हो गए. आउट होने के बाद वह मैदान से बाहर आ गए. तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पिछले 20 दिनों में राजकोट में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं में हार्ट अटैक की यह तीसरी घटना है. इससे पहले राजकोट में डिसा के युवक की शास्त्री मैदान में क्रिकेट खेलने के बाद मौत हो गई थी. वहीं, शहर के गांधीग्राम क्षेत्र के भारतीनगर में रहने वाले एक युवक को भी क्रिकेट खेलने के बाद हार्ट अटैक आया था. जिसमें युवक की भी मौत हो गई थी. जबकि आज फिर से कुछ ऐसा ही हुआ. मृतक युवक राजकोट के एक अखबार में काम करता था. इससे मीडिया जगत में भी शोक की लहर है.