नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मुजुमदार ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद अपनी टीम की तारीफ की है. उन्होंने टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की जमकर तारीफ की है. दरअसल ऋचा अब तक टीम इंडिया के लिए नंबर 5 या 6 पर एक फिनिशर के रोल में नजर आईं हैं. अब मुजुमदार के कोच बनने के बाद उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में ऋचा घोष नंबर तीन पर बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं हैं. इस नंबर पर उन्होंने अपने वनडे करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने अपने वनडे करियर की उच्चतम पारी खेलते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रनों की बहेतरीन पारी खेली. उन्होंने 117 गेंदों में 13 चौकों के साथ 96 रनों की पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहीं और जीत हासिल नहीं कर पाईं. उनकी इस जूझरू पारी के बाद भी टीम इंडिया को जीत हाथ नहीं लगा पाई.