दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch Highlights : अफगानिस्तान को हराने से बांग्लादेश की ASIA CUP 2023 सुपर फोर में पहुंचने की उम्मीदें बरकार - Bangladesh captain Shakib Al Hasan

Asia Cup : बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को हराकर सुपर फोर की दौड़ में बना हुआ है. Asia Cup 2023 .

ASIA CUP 2023 ODI MATCH
एशिया कप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 6:57 AM IST

लाहौर: सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और नजमुल हसन शंटो (104) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 194 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने asia cup 2023 एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर सुपर फोर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा. बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 334 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 44.3 ओवर में 245 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार, शरीफुल इस्लाम ने तीन जबकि मिराज और हसन महमूद ने एक-एक विकेट लिये.

अफगानिस्तान को सुपर फोर में पहुंचने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा. अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने 74 गेंद में 75 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. इब्राहिम ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (33) के साथ 78 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में हार के बाद टीम के लिए लगभग करो या मरो जैसे मुकाबले में मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाये तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. आखिरी ओवरों में कप्तान शकिब उल हसन (23 गेंद में नाबाद 32) और मुशफिकुर रहीम ( 15 गेंद में 25 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 334 तक पहुंचाया.

अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. मुजीब उर रहमान ने 62 तो वहीं गुलबदीन नईब ने 58 रन देकर एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा. शरीफुल में आक्रामक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को एक रन पर बोल्ड कर दिया. जदरान को इसके बाद रहमत शाह का अच्छा साथ मिला. जदरान इस दौरान तीसरे ओवर में तस्कीन अहमद के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन रहमत काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर महज 37 रन था.

कप्तान शाकिब ने 18वें ओवर में विकेट की तलाश में गेंद तस्कीन को सौंपी और इस तेज गेंदबाज ने रहमत को बोल्ड कर जदरान के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 78 रन की साझेदारी को तोड़ा. जदरान ने 21वें ओवर में मिराज की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. अफगानिस्तान ने 24 वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. अगले ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह ने शाकिब की गेंद पर चौका जड़ा तो वहीं जदरान ने 26वें ओवर में मिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जरूरी रन गति को कम करने की कोशिश की. वह हालांकि अगले ओवर में हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गये.

हशमतुल्लाह ने 30वें ओवर में महमूद के खिलाफ दो चौके जड़कर टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाया. अब टीम को आखिरी 20 ओवर में 184 रन की जरूरत थी. हशमतुल्लाह ने शमीम तो वही नजीबुल्लाह जदरान (17) ने शाकिब के खिलाफ चौका लगाया. हशमतुल्लाह ने 36वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जरूरी रनगति बढ़ने के साथ ही टीम ने अगले दो ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिये.

मिराज ने नजीबुल्लाह को बोल्ड किया तो वहीं हशमतुल्लाह शरीफुल की गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में महमूद को कैच दे बैठे. इन दो झटको से अफगानिस्तान की टीम उबर नहीं सकी और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही. इससे पहले मिराज ने पहले विकेट के लिए मोहम्मद नईम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलायी. नईम ने फजलहक फारूकी के शुरुआती दो ओवरों में चार चौके जड़े तो वही मिराज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सातवें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ दो चौके के साथ हाथ खोले. मैच के आठवें ओवर में बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक पूरा हुआ.

मुजीब उर रहमान ने 10वें ओवर में नईम को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलायी. उन्होंने 32 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाने के साथ मिराज के साथ 60 रन की साझेदारी की. अगले ओवर में गुलबदिन नईब ने तौहिद हृदय को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया. शंटो ने पारी के 13वें और 15वें ओवर में नईब के खिलाफ तीन चौके जड़े. राशिद खान और मोहम्मद नबी इसके बाद अगले कुछ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे. इस दौरान बांग्लादेश ने 20वें ओवर की पहली गेंद 100 रन पूरे किये.

अब तक सतर्कता के साथ खेल रहे मिराज ने 22वें ओवर में नबी के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा. इस सलामी बल्लेबाज ने 23वें ओवर में नबी के खिलाफ एक रन लेकर 65 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. मिराज ने 30वें ओवर में नबी की गेंद पर एक रन लेकर शंटो के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. शंटो ने 31वें ओवर में फजलहक के खिलाफ छक्का जड़कर 57 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ 33वें ओवर में भी चौका और छक्का लगाया. इस ओवर से टीम ने 17 रन बटोरे. बांग्लादेश ने 35वें ओवर में 200 रन पूरे करने के बाद और तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया. मिराज ने 37वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं 40वें ओवर में नईब की गेंद पर एक रन के साथ एकदिवसीय प्रारूप का अपना दूसरा शतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें...

Watch Highlights : भारत के इन खिलाड़यों ने दिखाया शानदार खेल, बारिश ने किया जीत का मजा किरकिरा

Asia Cup : एशिया कप में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

World Cup 2023 टीम के खिलाड़ियों को करना होगा ये काम, जानिए BCCI का प्लान

शंटो ने 42वें ओवर में लगातार दो चौके साथ टीम के स्कोर को 250 तक पहुंचाया. मिराज 43वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद रिटायर हर्ट हो गये. इसी ओवर में शंटो ने वनडे का अपना दूसरा शतक पूरा किया. क्रीज पर आये रहीम ने राशिद के खिलाफ छक्का लगाया. मैच के 45वें ओवर में शंटो तो वहीं 47वें ओवर में रहीम रन आउट हो गये. मुशफिकुर ने 15 गेंद में 25 रन का योगदान दिया. शमीम हुसैन (11 ) ने इसी ओवर में छक्के के साथ बांग्लादेश के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. शाकिब ने 48वें ओवर में राशिद के खिलाफ छक्का और 49वें ओवर में नईब के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये. उन्होंने करीम जनत के आखिरी ओवर में चौके के साथ 10 रन बटोर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. asia cup 2023 .

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details