दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम - इंडोनेशिया

कोरिया के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच हारने के बावजूद भारत ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (मिश्रित टीम स्पर्धा) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना इंडोनेशिया से होगा.

भारतीय मिश्रित टीम

By

Published : Jul 21, 2019, 7:46 PM IST

सुझोउ (चीन): चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में कोरिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें मेइसनाम मेइराबा एकमात्र विजेता रहे. भारत ने चैंपियनशिप के पहले दिन मकाऊ, चीन, और मंगोलिया को हराया था.

मणिपुर के मेइराबा ने कोरिया के हियोन सेयुंग पार्क को एक घंटे 32 मिनट में मात दी.

मिश्रित युगल में डिंग्कु सिंह कोंथोउजाम और रितिका ठाकेर को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में डोंग जु कि और युज जी ली के हाथों 56 मिनट में 21-19, 12-21, 12-21 से मात खानी पड़ी.

भारतीय मिश्रित टीम

महिला युगल में तनिशा क्रास्टो और ट्रेसा जोली को यंग बिन जी युन जि ली के खिलाफ 16-21, 21-16, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

लड़कों के युगल वर्ग में ईशान भटनागर और विष्णु वर्धन को डोंग जु कि और जून योंग किम की जोड़ी से 17-21, 15-21 से जबकि लड़कियों के एकल वर्ग में माल्विका बंसोड को गा लाम किम के हाथों 10-21, 8-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details