दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: एयर इंडिया पर भड़के सौरभ वर्मा, जानिए वजह - सौरभ वर्मा

सौरभ वर्मा ने एयरलाइंस एयर इंडिया को उनके सामान को नुकसान पहुंचाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया. सौरभ भने कहा, "मैंने मेल भी भेजा था जिसमें शिकायत की रसीद और टूटे सामान की तस्वीरें भी साथ में भेजी थी, लेकिन सामान नुकसान होने के 20 दिन के बाद भी मुझे ना तो कोई जवाब मिला और ना ही कोई मुआवजा मिला."

saurabh verma

By

Published : May 27, 2019, 11:19 AM IST

हैदराबाद: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने दिल्ली से डेनमार्क के कोपेनहेगेन तक की यात्रा के दौरान उनके सामान को नुकसान पहुंचाने को लेकर एयरलाइंस एयर इंडिया की कड़ी आलोचना की है.

सौरभ वर्मा

वर्ल्ड नंबर-46 सौरभ ने अपने कई ट्वीट के माध्यम से एयर इंडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

सौरभ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "पिछले कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने जो सेवाएं प्रदान की उससे वास्तव में मैं बहुत निराश हूं."

सौजन्य: https://twitter.com/sourabhverma09

उन्होंने आगे लिखा, "मैं दिल्ली से कोपेनहेगेन की यात्रा कर रहा था और जब मैंने पाया कि मेरे सामान को नुकसान पहुंचाया गया है तब मैंने तुरंत एयर इंडिया स्टॉफ के पास इसकी शिकायत दर्ज करायी।"

सौजन्य: https://twitter.com/sourabhverma09

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, "मैंने मेल भी भेजा था जिसमें शिकायत की रसीद और टूटे सामान की तस्वीरें भी साथ में भेजी थी, लेकिन सामान नुकसान होने के 20 दिन के बाद भी मुझे ना तो कोई जवाब मिला और ना ही कोई मुआवजा मिला."

सौरभ ने हाल ही में जापान के मिनोरु कोगा को 21-17, 21-12 से हराकर स्लोवेनिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details