नई दिल्ली: पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे. 2017 की चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु पिछले दो साल से इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती आ रही हैं लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई हैं.
वर्ल्ड नंबर-2 चीन की चेन युफेई के टूर्नामेंट से हटने से सिंधु के लिए राह आसान हो गई है, हालांकि रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु पर ज्यादा दबाव नहीं है और उन्हें अपने घरेलू समर्थकों से काफी समर्थन मिलने की उम्मीद है.
वहीं वर्ष 2015 में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले श्रीकांत दूसरी बार यह खिताब अपना नाम करना चाहेंगे. वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब उनका लक्ष्य टॉप-3 में पहुंचना है. चोट के बाद पूरी तरह से फिट श्रीकांत फिर से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है.
भारत के प्रतिष्ठित 3,50,000 डालर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में दो बार की विजेता सायना नेहवाल हिस्सा नहीं ले पाएंगी. ओलम्पिक पदक विजेता सायना को हालि में पेट में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था . ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद उन्हें स्विस ओपन से अपना नाम वापस लेना पड़ा था.
आपको बता दे कि योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन का यह नौवां संस्करण है, जो कि एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा है. 31 मार्च तक चलने वाला यह टूर्नामेंट इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएग.। टूर्नामेंट में 13 देशों के करीब 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.