दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बर्थडे स्पेशल: देश की धरोहर हैं पीवी सिंधु, पूरी दुनिया में रोशन किया देश का नाम

भारत की सर्वकालिक महान शटलरों की लिस्ट बनेगी तो उसमें एक पीवी सिंधु का नाम भी हमेशा शामिल किया जाएगा. साल 2009 के बाद से एक लंबा सफर बैडमिंटन खेल की दुनिया में उन्होंने तय किया है, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने पहाड़ों को चीरते हुए नाम कमाया है. अपना ही नहीं, बल्कि देश का भी नाम रोशन उन्होंने किया है. सिंधू कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से ही वह सफलता की सीढ़ी के शीर्ष पर चढ़ी हैं.

Indian badminton player PV Sindhu  who is PV Sindhu  Birthday Special  पीवी सिंधु का जन्मदिन  पीवी सिंधु कौन हैं  खेल समाचार  बैडमिंटन खिलाड़ी  बैडमिंटन
पीवी सिंधु

By

Published : Jul 5, 2021, 2:41 PM IST

नई दिल्ली:बैडमिंटन की दुनिया में भारत का तिरंगा पूरी दुनिया में लहराने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए आज का दिन बहुत खास है. आज उनका जन्मदिन है. आज ही के दिन साल 1995 में उनका जन्म हुआ था.

पीवी सिंधु ने बहुत छोटी उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. इसका एक कारण ये भी था कि पीवी सिंधु को खेल विरासत में मिला, उनके माता और पिता दोनों ही खिलाड़ी रहे हैं और वे भी बड़े खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. हालांकि ये बात और है कि पीवी सिंधु के माता पिता बैडमिंटन नहीं, बल्कि बॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन सिंधु ने अपने लिए बैडमिंटन चुना और खेलते खेलते एक दिन देश में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें:भारत में होने वाले महिला एशियाई कप क्वालीफायर का कार्यक्रम फिर से तय करेगा AAFC

बैडमिंटन की दुनिया में एक बड़ा खिलाड़ी हुआ, उनका नाम है पुलेला गोपीचंद. यही पुलेला गोपीचंद बाकी खिलाड़ियों की तरह पीवी सिंधु के भी गुरु हैं और उन्हीं से सिंधु ने बैडमिंटन की बारीकियां सीखी और एक दिन बड़ा नाम बन गई. पीवी सिंधु के करियर में सबसे ज्यादा अहम था साल 2013, जब पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में कॉस्य पदक जीता.

उनसे पहले ये कारनामा और किसी भी भारतीय ने कभी नहीं किया था, यानी वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. पीवी सिंधु इसके बाद यहीं पर नहीं रुकीं, लगातार मेडल देश की झोली में डालती रहीं और देश का तिरंगा पूरी दुनिया में लहराने का काम किया.

यह भी पढ़ें:टोक्यो में तीरंदाजों को दोहराना होगा विश्व कप का प्रदर्शन

पीवी सिंधु ने जो कुछ देश के लिए किया, उसके लिए उन्हें देश के कई बड़े और प्रतिष्ठित अवार्ड भी मिले. पीवी सिंधु के पिता भी अर्जुन अवार्डी रह चुके हैं. इसके बाद पीवी सिंधु ने भी तमाम बड़े पुरस्कार अपने नाम किए.

पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने अर्जुन अवार्ड अपने नाम किया, इसके बाद पद्मश्री, खेल रत्न और पद्म भूषण से भी पीवी सिंधु नवाजी जा चुकी हैं. अब पीवी सिंधु ने रिटायरमेंट ले लिया है.

पिछले साल ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. पीवी सिंधु ने जो कुछ किया वे युवा भारतीय और दुनियाभर की लड़कियों के लिए एक मिसाल हैं. पीवी सिंधु को देखकर लड़कियों ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया आने वाले वक्त में वे भी भारत का नाम रोशन करती हुई दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details