मुंबई :अनुभवी अभिनेता मुकेश खन्ना का बड़ी बहन कमल कपूर का फेफड़े के संक्रमण के कारण निधन हो गया है. अभिनेता ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है.
अभिनेता ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस खबर को साझा किया. इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने निधन की फर्जी खबरों का खंडन किया था.
अभिनेता ने बताया कि उनकी बहन हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुई थी लेकिन फेफड़ों में दिक्कत से जूझ रही थीं.
पढ़ें : पिता की मृत्यु पर बोलीं संभावना, सिर्फ कोविड नहीं था जिसने उनकी जान ली
मुकेश खन्ना ने अपनी बहन की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा, 'मैं कल घंटों तक मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा. लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है.आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, मैं काफी मर्माहत हूं.'
उन्होंने कहा, '12 दिन में कोविड को हराने के बाद फेफड़ों के संक्रमण से वह हार गईं. पता नहीं, ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है. सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं.'
'शक्तिमान' में सुपरहीरो और टेलीविजन धारावाहिक 'महाभारत' में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों का मंगलवार को खंडन किया था कि वह अब नहीं रहे.
अभिनेता ने कहा था, 'आपकी दुआओं के कारण मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं. मुझे कोविड-19 नहीं है और मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया.'
(इनपुट - भाषा)